Table of Contents
The Struggle with Infertility
For many couples, the dream of starting a family can turn into a nightmare of endless doctor visits, expensive treatments, and crushing disappointment. This was the reality for one couple who had spent years and thousands of rupees trying to conceive, only to face the heartbreaking reality of childlessness.
A Holistic Approach to Fertility
When traditional methods failed, the couple turned to a unique blend of astrology, tantric practices, and medical science. This comprehensive approach included:
- Astrological analysis
- Tantra scanning
- Medical examinations
- Spiritual interventions
Uncovering the Root Cause
Through a combination of tantra scanning and deep meditation, a startling discovery was made. The wife had unknowingly formed a spiritual connection with the soul of a child during a trip to the mountains. This ethereal bond was creating a physical blockage, preventing conception.
The Medical Confirmation
A medical examination revealed that one of the fallopian tubes was completely blocked, while the other was barely open. This physical manifestation aligned perfectly with the spiritual diagnosis, leaving the couple in awe of the interconnectedness of mind, body, and spirit.
A Multi-Faceted Treatment Plan
To address both the spiritual and physical aspects of childlessness, a comprehensive treatment plan was devised:
- Spiritual cleansing rituals
- Medical interventions to unblock the fallopian tubes
- Continued tantra scanning to monitor progress
- Prayers and offerings to Lord Kaal Bhairav
The Miracle of New Life
Through unwavering faith, dedication, and a willingness to explore both scientific and spiritual solutions, the couple’s dream finally came true. The wife became pregnant, marking the end of their struggle with childlessness and the beginning of a new chapter in their lives.
Story in Hindi
एक व्यक्ति कुछ समय से संतान सुख प्राप्ति की आस लिए हजारों रुपये डॉक्टर्स के पास व दवाइयों में फूंक के एक शुभ दिवस मुझसे, इस परेशानी के बारे में ,बहुत दुःख भरे मन से जब मुझको बताते हैं ,तो उनसे प्रथम तो कुंडली विश्लेषण की सलाह दी ही थी कि उसने स्वतः कहा कि नही आपकी वेबसाइट में बताये tantra_scanning सेवा के माध्यम से मुझे जानना है।इसमे ज्योतिष ज्ञान,तंत्र शक्तियों व मेरे गुप्त ध्यान विधियों के सामागम से मैं परेशानी का मूल कारण और उसका सटीक निवारण निकालता हूँ ,तो 3 दिन का समय लगता है।अतः उनको 4 दिन के पश्चात का समय दिया गया ।इस समय तक वो उनकी धर्मपत्नी के भीतरी जांच को कराने का मन नही बना पाए थे।कुंडली मे पुरुष के और स्त्री के पंचम स्थान,ग्रह, राशि, दृष्टि, युति,दशा,योग,गोचर,प्रश्न कुंडली ,नाड़ी ज्योतिष, इत्यादि से जांच में साफ परेशानी दिखी उसके पश्चात जब अपने पुश्तैनी तांत्रिक विधि से जब जाना और अपने गुप्त ध्यान सूत्र को जब साथ लिया तब देखा गया कि शादी के बाद जब स्त्री घूमने पहाड़ों की यात्रा में रास्ते मे किसी वृक्ष के पास मूत्र विसर्जन हेतु रुकी थी (इस व्यक्ति ने हामी भरी) और वहीं पीछे एक बच्चो का शमशान था और एक बालक इस स्त्री को अपनी माँ समझ के इनके साथ चिपक लिया और कुछ समय बीतने के बाद इनके मन में ये भावना बलवती होती गई कि इन्हें संतान की आवश्यकता नही है ।मैंने जब यह दृश्य देखा पूर्व का और अब वर्तमान स्थिति जाननी चाही तो देखा वो बालक इन स्त्री के भीतर कोई नस दबा के बैठा है और इस दबने से वहाँ कुछ ज़ंग(जैसे लोहे में rust लगी होती) लगी हुई है और वो बालक नही चाहता कोई दूसरा इस स्त्री पर माँ के अधिकार से आये।जैसे ही यह चर्चा मैं उन व्यक्ति से कर रहा था उस बालक की उपस्थिति वहां दिखी मुझे और कुछ अपने तरीके से मैने उस बालक को समझाया ।पर बालक तो बालक जिद्दी, तो उसका बाद में देखने के बहाने, उसको विदा किया।खैर मैने उनको उनकी धर्मपत्नी के यूट्रस व भीतरी जांच की सलाह दी ।क्योंकि मैं विज्ञान व मनोविज्ञान दोनो का विद्यार्थी रहा हूँ तो आध्यात्मिक, तांत्रिक पारलौकिक, ज्योतिषीय, वैज्ञानिक व मनोवैज्ञानिक तरीके से ठोक बजा के ही किसी निर्णय पे जाता हूँ।जब स्त्री की जांच कराई गई तो पाया गया यूट्रस में जिन दो नलियों की जिम्मेदारी संतानोत्पत्ति के लिए महत्वपूर्ण है एक नली पूरी तरह से बंद और एक नाम मात्र की खुली है। यही बात मैने बिना किसी मेडिकल जांच से जब पहले ही निकाल ली थी तो पति और धर्मपत्नी जी की ज्योतिष,तंत्र इत्यादि में विश्वास न करने वाली भी चरणों मे गिर रोने लगी। उनको विश्वास दिलाया की सब सही होगा। अब दो केंद्रों में काम होना था एक शारीरिक रूप से जो बिगड़ चुका था उसको डॉक्टरी तरीके से ठीक करना और साथ ही उस बालक को उधर से मुक्त करना। तो पति समझदार थे और अब पत्नी भी समझ चुकी थी हर कोण से इस समस्या को ,तो उनसे मेरे द्वारा आगे किये जाने वाले पूर्व में श्री काल भैरव हवन और एक इलाज के बाद पित्रशांति व उनके इष्ट पूजन के लिए हर प्रकार से हृदय से सहयोग के वचन ले के हम तीनो ने काम करना शुरू करा।डॉक्टर के इलाज से पहले और बाद की क्रियाओं और बीच-बीच में tantra scanning का जिम्मा मैने लिया।जब विश्वास हो और काम महत्वपूर्ण हो तो व्यक्ति धन पे पकड नही करता,उन्होंने जो भी धन लगना था मुझे सुपुर्द किया और मैं भी निश्चिन्त भाव से अपने कर्म में लगा रहा। अब वो महिला डॉक्टरी इलाज ,दवाइयां और श्री काल भैरव कृपा से गर्भवती हैं और जब भी सामने आती हैं उनके होंठ नही ,उनकी नयनों से बहती अविरल अश्रु धार उनके हृदय में बहती तरंग को अभिव्यक्त कर देती है और मेरे भीतर व्याप्त अनन्त शांति को और गहराई में ले जाती है । समय लगा पर हमने मिलके इसका उपाय निकाला।प्रार्थना है सभी का खूब मंगल हो। इन्ही के अनुभवों के आधार पे बहुत और दंपतियों को परामर्श देने में कई विभिन्न प्रकार के कारण भी निकल के आये। आपने समय दिया इस मार्मिक हृदय द्रवित अनुभवजन्य लेख को पढ़ने में आपका धन्यवाद।
Conclusion: Hope for Others Facing Childlessness
This remarkable journey from childlessness to the joy of impending parenthood serves as a beacon of hope for other couples struggling with infertility. It highlights the importance of:
- Keeping an open mind to both traditional and alternative treatments
- Addressing both physical and spiritual aspects of fertility
- Perseverance in the face of setbacks
- The power of faith and community support
For those facing the challenge of childlessness, remember that every journey is unique. By exploring all available options and maintaining hope, you too may find your path to parenthood.
It is essential to consult an expert for in-depth paranormal analysis and the execution of tantric procedures. If you’re seeking such services, feel free to contact Sadgurudev Shri Taramani Ji at +91 9919935555.