विवाह में देरी क्यों

Late Marriage

मेरे पास कई call , msg और व्यक्तिगत लोग मिलने आते हैं जो अपने विवाह में हो रही देरी को ले के दुखी रहते हैं।तमाम ज्योतिषियों को कुंडलियाँ दिखा दिखा के लाखों रुपये उपायों में बर्बाद करके ,तथाकथित गुरुओं की youtube और किताबों में दी हुई साधनाओं को करने के पश्चात असफलता को पा , बहुत ही उदास और नकारात्मकता लिए जब मेरे पास आते हैं तो उनकी #कुंडली न देख के मैं उनसे tantra scanning कराने का उचित परामर्श देता हूँ और उसके पीछे एक ठोस कारण ये है कि मेरा कई वर्षों का सफल प्रयोगों का अनुभव।उसी अनुभवों में से एक बहुत सुंदर भावुक क्षण मेरे साथ हुआ जिसको आपके साथ साझा करने को उत्सुक हूँ। मेरे उत्तराखंड निवास के पास के गांव में एक शुभ दिवस जब श्री काल भैरव जी के पूजन के उद्देश्य से 3 दिन के लिए वहां उपलब्ध था तो एक कन्या अपनी #माता के साथ अपनी परेशानी को लिए किसी के माध्यम से मुझ तक डरते हुए अपनी बात पहुँचाई।क्योंकि मैं हर किसी को परामर्श देने में इच्छुक नही  रहता हूँ तो टाल देने के भाव मे आता हूँ किन्तु इनके संदेश को पा श्री काल भैरव के आदेश को स्वीकारते हुए उनको भीतर बुलाया और सम्पूर्ण हृदय से उनकी बात सुनी और कन्या पर छेदन दृष्टि डालते ही उस कन्या के रहस्यों को जब उधेड़ना शुरू करा तो जैसे ही श्री क्रोध भैरव के अति भयंकर रूप ने गहरी हुँकार भरी तो जिन शक्तियों के कारण विवाह में अवरोध था वो सभी एक एक करके सामने आने लगीं और एक एक करके चीत्कार मचाती हुई असहाय , एक कोने से दूसरे कोने भागती हुई क्रोध ज्वाला से भस्म हुईं और कन्या बेहोश हो गिर पड़ी।इसी के साथ उसकी माता को कुछ नियम पालन बताये और श्री कालभैरव के आदेश से 3 महीने में #विवाह का संकेत दिया।कुछ नियम में से एक महत्वपूर्ण ये भी है जो सभी कन्याओं को ध्यान देना चाहिए कि “आप अपने दुपट्टे को जमीन से सरकता हुआ न होने दें” इसके पीछे भी गहरा कारण है, ये उनको भी कहा दूसरा “नदी ,नहर नही लांघना” ऐसे कुछ छोटे उपायों को करने मात्र से ही उस कन्या का रिश्ता जो 7 साल से नही हो रहा था मात्र 1 माह में सगाई व 3 महीने में विवाह सम्पूर्ण हुआ।जब वो मिलने आये मुझसे वो इतने खुश थे की कुछ बोल ही न पाए बस हाथ जोड़ के रोते रहे और मैं अवाक सा अपने प्राण श्री काल भैरव के अनंत अथाह करुणा सागर में डूब गया। 

About Author:

Picture of Sadgurudev Shri Taramani Ji

Sadgurudev Shri Taramani Ji

Enlightened Guru of our times. Beloved to his disciples. Expert in Tantra, Mantra, Meditation, Astrology.

Share the post:

About Author:

Picture of Sadgurudev Shri Taramani Ji

Sadgurudev Shri Taramani Ji

Enlightened Guru of our times. Beloved to his disciples. Expert in Tantra, Mantra, Meditation, Astrology.

Share the post:

You may also like:

Akaal Mrityu Death Souls
Knowledge from Gurudev
Sadgurudev Shri Taramani Ji

Understanding Pitra Dosh: Causes, Remedies, and the Importance of Expert Guidance

Pitra Dosh is a significant concept in Vedic astrology, believed to arise due to the unsettled souls of ancestors. When ancestral karmas are left unresolved, they manifest as obstacles in the descendants’ lives, leading to hardships, illnesses, financial troubles, and mental distress. This blog will delve into the causes of

Read More »
Sadgurudev Shri Taramani Ji
Knowledge from Gurudev
Sadgurudev Shri Taramani Ji

मैं क्यों झुकूँ ?

झुकने के लिए अदम्य #साहस चाहिए होता है ,इस जगत में जीव अहम रूपी लाचारी की धरा पे विवशतापूर्ण खड़ा है क्योंकि इस जगत के नियम में जीवित रहने का #युद्ध ही दूसरे के मर्दन पे और मेरे मैं के लौह स्तम्भ पर टिका है । एक मात्र उस परम

Read More »